उत्तरकाशी
ब्रेकिंग-:यहां संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश,परिवार में कोहराम ।।
उत्तरकाशी
जनपद के पुरोला विकासखंड के हुडोली गांव की 3 दिन से लापता युवती का गांव से 2 किमी दूर जंगल मे एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लाश लटकी मिली इस घटना से उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा परिजनों ने पड़ोसी पाणी गांव के एक युवक पर युवती की हत्या करने व पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
उधर परिजनों ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर युवक को गिरप्तार करने की मांग की। राजस्व पुलिस ने हत्या व अपहरण का मामला दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा राजस्व पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

