उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-:काशीपुर से बरेली तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष खबर, यह ट्रेन चलेगी लाल कुआं तक, घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें ।।
लालकुऑ -: रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल के लालकुआ-काशीपुर रेल खंड पर सीमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण एवं अन्य इंजीनियरिंग कार्य को देखते हुए रेल प्रशासन ने 02 फरवरी, को इस रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन को लेकर ब्लाक दिया है इसके चलते यह गाड़ी लालकुआं से चलेंगी तो इस गाड़ी को नियंत्रित कर विलंब से चलाया जाएगा। जो निम्न है

शार्ट टर्मिनेशन-
- बरेली सिटी से 02 फरवरी, 2022 को चलने वाली 05351 बरेली सिटी-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुआ तक चलाई जाएगी।
जबकि काशीपुर से 02 फरवरी, 2022 को चलने वाली 05352 काशीपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुआ से बरेली के लिए चलाई जाएगी।
रि-शिड्यूलिंग-
- लालकुऑ से 02 फरवरी, 2022 को चलने वाली 05383 लालकुआं -काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 80 मिनट विलम्ब से पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी।
