उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह का प्रयास. तीनपानी से लेकर लाल कुआं तक सड़क सुधार कार्य हुआ प्रारंभ.कल से किया जाएगा डामरीकरण ।।

हल्द्वानी-: हल्द्वानी से लेकर लाल कुआं तक रुके पड़े नेशनल हाईवे के कार्य को गति लाने से पहले क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के प्रयास से एक बार फिर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. आज हल्द्वानी लालकुआं के बीच मोटाहल्दू में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने खुद स्थलीय निरीक्षण कर मार्ग समतलीकरण का जायजा लिया तथा कल से डमरीकरण प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए।
श्री बिष्ट ने बताया कि पिछले कई वर्षों से रुके पड़े नेशनल हाईवे के कार्य को लेकर 200 करोड़ रुपए का टेंडर मार्च में खुलेगा जिसके बाद अप्रैल माह से ऑल वेदर रोड का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा लेकिन इससे पूर्व स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए अब बीच में छूटे हुए सड़क कार्य को दोहरीकरण कर डामरीकरण किया जाएगा जिसका आज विधिवत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी ।

Ad
To Top