उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:यहां यूटिलिटी गिरी खाई में एक व्यक्ति की मौत 4 लोग हुए घायल.अस्पताल में भर्ती ।।


उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में बीती  रात्रि में बनचोरा क्षेत्र अंतर्गत स्थान हट नाली के पास एक युटिलिटी गहरी खाई में जा गिरी जिससे एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है बताया जाता है कि वाहन संख्या- UK-10TA -0749  दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 05 लोग सवार थे। एक की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी तथा 4 लोग घायल हो गए थे। घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया है। मृतक व्यक्ति का नाम यतेन्द्र सिंह पुत्र श्री बलदेव सिंह राणा, उम्र 40 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़। व घायल अनिल रावत पुत्र श्री नैन सिंह रावत, उम्र 38 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़, मगराज रावत पुत्र श्री बचनसिंह रावत, उम्र 32 वर्ष, ग्राम बणगांव,  धनवीर सिंह राणा पुत्र सूरत सिंह राणा, उम्र 35 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़, महावीर सिंह राणा पुत्र  जगर सिंह राणा, उम्र 30 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़ बताए जा रहे हैं उत्तरकाशी न्यूज़

Ad Ad Ad Ad
To Top