देहरादून। हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग से एक दुखद खबर आ रही है यहां डोईवाला के माजरी ग्रांट चौक के समीप हुए एक ट्रक हादसे में ट्रक में सवार एक युवक की मौत हो गई घटना गंभीर थी कि ट्रक पलट कर खाई में जा गिरा। जबकि ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल है। जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक रुद्रपुर से चलकर हरिद्वार होता हुआ देहरादून की ओर आटा लेकर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अचानक ही सड़क के किनारे पलट गया। लोगों ने पुलिस व 108 आपातकालीन सेवा को सूचना दी गई। जिसमें ट्रक में सवार दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। घटना सुबह लगभग 5.30 बजे की बताई जा रही है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम पवार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सरफराज पुत्र मोहम्मद वसीम नई बस्ती, जसपुर, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान जलीस अहमद पुत्र शकील अहमद जोधपुरी टाडा, अजीम नगर, रामपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।