सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले बजट सत्र में काठगोदाम से अमृतसर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो जाएगा जिसके लिए रेल मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को भरोसा दिया है ।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि मिनी पंजाब के रूप में विकसित तराई पट्टी के उधमसिंह नगर नैनीताल और उत्तर प्रदेश के बिलासपुर क्षेत्र से प्रतिदिन पंजाबी सिख समाज एवं अन्य श्रद्धालु हजारों की संख्या में श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर स्वर्ण मंदिर एवं डेरा व्यास व वैष्णो देवी के लिए आवागमन करते हैं। परंतु काठगोदाम से अमृतसर के लिए रेल सेवा न होने के कारण स्थानीय लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है यहां पर हर घर हर परिवार से एक न एक सदस्य सेना में कार्यरत है। सैनिकों का अटारी बॉर्डर, बाघा बॉर्डर तथा जम्मू कश्मीर के लिए निरंतर आना जाना लगा रहता है।
उन्होंने कहा कि काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन का संचालन से चंपावत के रीठा साहिब और नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब से स्वर्ण मंदिर अमृतसर आने जाने में श्रद्धालु को आसानी होगी।
जिस पर रेल मंत्री श्री वैष्णव ने तुरंत अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र नई ट्रेन काठगोदाम से अमृतसर तक लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।