उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-:यहां सेल्फी पड़ी भारी,नदी के तेज धार में बहे श्रमिक, यहां हुई 2 की मौत।।
उच्च तकनीक लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए बनी थी लेकिन कभी-कभी यह तकनीक लोगों की लापरवाही के चलते जानलेवा साबित होती है मोबाइल एक दूसरे को जोड़ने के साथ अपनी यादों को सजाने का भी विकल्प देती है लेकिन इस विकल्प का बेजा इस्तेमाल क्या हुआ कि यहां 2 लोगों की जान चली गई नदी किनारे सेल्फी लेना यहां दो श्रमिकों को भारी पड़ा और वह तेज नदी की धार में बह गए जब तक लोग उनको निकालते और अस्पताल पहुंचाते तब तक दोनों श्रमिकों की जान जा चुकी थी।

मामला मद्महेश्वर घाटी में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना का है यहां कार्य करने वाले दो मजदूर सेल्फी लेने के चक्कर में मन्दाकिनी नदी में डूब गए. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दोनों युवा उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं
इस मामले में थाना प्रभारी रवींद्र कुमार कौशल ने बताया कि मद्महेश्वर घाटी में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना में कार्य करने वाले दो मजदूर विद्यापीठ के निकट मंदाकिनी नदी के पास गये थे, जहां पर वे सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान एक मजदूर का अचानक पैर फिसल गया और वह नदी में बहने लगा. दूसरे मजदूर ने बचाने की कोशिश की तो वह भी बह गया. आस-पास लोगों ने देखा तो शीघ्र सूचना पुलिस को दी.।
इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को मन्दाकिनी नदी से सुरक्षित बचाया तो गया, मगर स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ लाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान शामली मुजफ्फरनगर निवासी लुकमान पुत्र सनोवर उम्र 19 वर्ष तथा कुलेड़ी निवासी फैसल राणा पुत्र मुजबिल हसन उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई उन्होंने बताया कि दोनों मजदूरों के शव को विच्छेदन गृह भेज दिया गया हैं
रुद्रप्रयाग न्यूज़
