हल्द्वानी:
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल तथा देवभूमि ट्रक मोटर ऑनर्स यूनियन संयुक्त मोर्चा की बैठक ट्रांसपोर्टर नेता राजकुमार सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिस पर वक्ताओं द्वारा अनेक विषयों पर चर्चा हुई कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने सरकार से मांग करी है कि आईएसबीटी का निर्माण सरकार शीघ्र से शीघ्र कराएं जैसा कि आईएसबीटी काफी लंबे समय से लंबित चल रहा है हल्द्वानी महानगर में ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या है शासन प्रशासन द्वारा जगह-जगह रेड लाइट लगा दी गई है जब की सड़कें चौड़ी नहीं हुई है पिछले 8 सालों से आईएसबीटी प्रस्तावित है और उसको लेकर तमाम राजनीतिक दल उसमें राजनीति कर रहे हैं जिससे आम जनता को अभी तक कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी महानगर में अंतर राजीय बस अड्डा अभी तक नहीं मिला इसका निस्तारण शीघ्र से शीघ्र राज्य सरकार को कराना चाहिए साथ ही पंडित दया किशन शर्मा द्वारा हल्द्वानी यातायात नगर में वाहन फिटनेस केंद्र खोलने की मांग की गई हैं जानकारी देते हुए पंडित दया किशन शर्मा ने कहा कि हल्द्वानी यातायात नगर रामपुर रोड और बरेली रोड का सेंटर पड़ता है और अगले महा से गोला नदी तथा प्राइवेट पट्टों में खनन आरंभ होने वाला है खनन बंद होने के कारण अधिकांश वाहन स्वामियों ने अपने वाहन सरेंडर करा रखे थे जोकि अगले महा खनन वाहनों का संचालन प्रारंभ होगा और वाहनों को फिटनेस कराने के लिए आरटीओ ऑफिस ले जाना पड़ता है और शहर में काफी जाम रहता है अगर यातायात नगर में अस्थाई फिटनेस केंद्र खोला जाएगा शहर की जाम समस्या में भी अंकुश लगेगा और वाहन स्वामियों को यह सुविधा यातायात नगर में मिल जाएगी तथा खाली पड़े भूखंड में आराम से फिटनेस हो सकेगी उन्होंने मांग करी है की यातायात नगर में अस्थाई फिटनेस केंद्र प्रशासन शीघ्र से शीघ्र खोलें सभा के अंत में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय तथा वाहन स्वामियों द्वारा बढ़ते डीजल पेट्रोल पर रोष व्यक्त करा तथा केंद्र सरकार से मांग करें कि डीजल पेट्रोल के दामों पर स्थिरता लाई जाए तथा बढ़ते दामों पर अंकुश लगाया जाए बैठक में ट्रांसपोर्टर नेता ललित रौतेला पंडित दया किशन शर्मा इंद्रजीत सिंह बिंद्रा जगजीत सिंह मोहन महतोलिया नवीन मेलकानी कुलदीप सिंह ,कमल किशोर जोशी गणेश जोशी राजकुमार सिंह नेगी हरजीत सिंह चड्डा सहित काफी लोग उपस्थित थे ।




