उत्तराखंड में मतदान की तारीख करीब आने से पहले नेताओं का एक दल से दूसरे दल में शामिल होने का सिलसिला तेज होता जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले टिहरी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है.
राजनीतिक गलियारे में चल रही उठापटक के बीच लोगों का पार्टी छोड़ कर जाना का सिलसिला अभी भी चल रहा है ताजा मामले में
टिहरी से बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. माना जा रहा है कि टिकट कटने की वजह से नाराज धन सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया. गुरुवार को देहरादून में धन सिंह नेगी ने कांग्रेस नेता हरीश रावत की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही देर बाद बीजेपी के विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें टिहरी सीट से प्रत्याशी बनाया.
धन सिंह नेगी के कांग्रेस ज्वॉइन करते हुए पार्टी ने उन्हें टिहरी से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. धन सिंह नेगी ने कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी को टिकट बेचने वाली पार्टी करार दिया है. इधर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, टिहरी विधानसभा क्षेत्र से श्री धन सिंह नेगी जी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर हार्दिक बधाई व विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं