उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:चीन सीमा तक जा पहुंचा ‘अस्पताल जनता के द्वार’ 167 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,बने UID ।।

भारत-चीन सीमा से सटे सीमांत गांव मलारी में अस्पताल जनता के द्वार जा पहुंचा यहां मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 255 से अधिक लोगों को इसका लाभ मिला स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानिसिक रोगियों का उपचार एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) भी बनाए गए।
जिला प्रशासन की अभिवन पहल पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सा शिविर आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहे है। दूरस्थ क्षेत्र महलचौरी व नंदासैंण के बाद शनिवार को जिला अधिकारी हिमांशी खुराना निर्देश के बाद चीन से सटे सीमांत गांव मलारी में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कैलाशपुर, महरगांव, कोषा, नीति, बांम्पा, गमशाली, फरकिया, झेलम, जुम्मा, मलारी आदि गांव एवं क्षेत्र के लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 167 लोगों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 18 हड्डी रोग, 21 ईएनटी, 47 आंख, 08 बाल रोग, 35 महिला रोग, 38 दंत रोग, 40 रक्त जांच, 18 सामान्य रोग, 15 जनरल सर्जरी, 60 एचआईवी आईसीटीसी, 03 दिव्यांग प्रमाण, 01 मानसिक रोगी प्रमाण पत निर्गत किए गए। महिला रोग विशेषज्ञों की टीम ने 29 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए उच्च सेंटर रेफर किया। इन सभी महिलाओं को उच्च चिकित्सा सेंटर में निःशुल्क अल्ट्रासांउड कराया जाएगा। आयुष विंग के द्वारा 70, होमोपैथी के द्वारा 102 लोगो को दवा वितरण की गई। शिविर में 25 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान 35 लोगों को कोविड की बूस्टर डोज लगाई गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत 65 आवेदनों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। चमोली न्यूज़

Ad
To Top