रेत के ढेर पर बीयर का मजा ले रहे दो व्यक्तियों का नशा उस समय हिरन हो गया जब अचानक सोनाली नदी उफान पर आ गई पानी से अपने आपको चारों तरफ से घिरा देखकर दोनों युवकों ने चीख-पुकार मचाने प्रारंभ कर दी चीख-पुकार सुनकर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पीएसी के जवानों ने कठिन परिस्थितियों में दोनों युवकों को रेत के टीले से बाहर निकाल कर सुरक्षित नदी किनारे पहुंचाया जिसके बाद दोनों की जान में जान आई यह घटना बुधवार की शाम की बताई जाती है जब दोनों युवक रेत के ढेर पर बैठे बियर पी रहे थे कि अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसके बाद आनन-फानन में आपदा राहत दल 40वी वाहिनी पीएसी की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल दोनों को किसी तरह बचाया ।
बताया जाता है कि साप्ताहिक बंदी बुधवार के दिन स्थानीय सती मोहल्ला निवासी जुल्फिकार (40 वर्ष) और ईदगाह चौक निवासी आशुतोष (24 वर्ष) शाम करीब 6:00 बजे सोलानी पुल स्थित सोलानी नदी में रेत के एक टीले पर बैठकर बुधवार की छुट्टी का बियर पीकर मजा ले रहे थे इसी दौरान अचानक से सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें वह दोनों फस गए जिसके बाद सूचना पर मौके पर आपदा राहत दल 40वी वाहिनी पीएसी की टीम पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर बमुश्किल दोनों को बचाया जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।