चम्पावत
फर्जी कॉल सेंटर खोल कर कॉल सेंटर के माध्यम से भोले भाले बेरोजगार युवकों को कॉल कर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए सम्पूर्ण भारतवर्ष में लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक नवयुवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पकड़ा गया युवक भटिंडा पंजाब में फर्जी कॉल सेंटर खोल कर भोले भाले लोगों को गुमराह कर अपने जाल में फंसा कर बैंक के अकाउंट के माध्यम से ठगी किया करता था।
उक्त ठगी के शिकार हुए बनबसा निवास जीवन सिंह पुत्र नारायण सिंह, ग्राम फागपुर, थाना बनबसा, ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा की उनसे अज्ञात साईबर ठग द्वारा कॉल कर नौकरी दिलाने के नाम पर मुझसे 90,000/रु0 की धोखाधड़ी की गई । जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ करते हुए इसकी जांच उ0नि0 हेमंत कठैत- चौकी प्रभारी शारदा बैराज को देते हुए उनके नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने साइबर /सर्विलांस सैल के सहयोग से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैको की डिटेल निकाल कर जब इसकी जांच की तो साइबर ठग की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र गुरुसेवक सिंह, उम्र-24 वर्ष, निवासी बंदरपट्टी, कोट समीर, थाना सदर कोतवाली, जिला भटिंडा, पंजाब के रूप में सामने आई ।
जिस पर पुलिस टीम ने भटिंडा, पंजाब में कई दिनों की जांच पड़ताल के बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी युवक को भटिंडा पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम-
श्री अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन चंपावत
01- उ0नि0 श्री हेमन्त सिंह कठैत -चौकी प्रभारी शारदा बैराज
02-कानि0 बिहारी लाल साइबर सेल
03-कानि0 प्रवीण गोस्वामी एसओजी
04-कानि0 विनोद चौहान
टेक्निकल/सर्विलांस टीम
1- उ0नि0 श्री मनीष खत्री प्रभारी SOG
2-हेड का0 प्रशिक्षु भुवन पांडे
3-गिरीश भट्ट- SOG
4-विनोद जोशी-SOG