उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: नव वर्ष के जश्न को लेकर नैनीताल पुलिस की पर्यटक को और जनता से अपील.SSP पंकज भट्ट ने omicron वेरिएंट को लेकर किया सचेत।।

नैनीताल

श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल ने की 31 दिसंबर की विदाई तथा नव वर्ष 2022 के स्वागत कार्यक्रम के आयोजन पर जनता से अपील

  1. जनपद नैनीताल की सम्मानित जनता को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।
  2. कृपया आप सभी इन कार्यक्रमो के आयोजन के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड–19 omicron वेरिएंट के संबंध में जारी किए गए सुरक्षा मापदंडों का अवश्य पालन करें।
  3. कोविड–19 के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
  4. जनपद नैनीताल के सभी सार्वजनिक स्थलों, महवपूर्ण दार्शनिक स्थानों तथा चौराहों पर नैनीताल पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 247* निगरानी की जा रही है।
  5. जगह–जगह पर पुलिस की मोबाइल तथा स्टेटिक टीमें लगाई गई हैं।
  6. कृपया किसी भी अप्रिय तथा अपराधिक घटनाओं के घटित होने पर तत्काल जनपद पुलिस की हेल्पलाइन न०–dail 112 तथा पुलिस जिला नियंत्रण कक्ष–05942–235847 पर संपर्क करें।
  7. 31 दिसंबर फेस्टिवल तथा नव वर्ष स्वागत समारोह के दौरान शराब पीकर हुडदंग मचाने, अपराधिक गतिविधिया करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा वैधानिक व दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
यह भी पढ़ें 👉  PM सूर्य घर योजना, राज्य में इस तरह से हो रही है तैयारी

कृपया आप सभी नव वर्ष 2022 के आगमन के स्वागत कार्यक्रमो के दौरान कॉविड–19 behaviour तथा सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए सुरक्षित वातावरण बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  ( बड़ी खबर) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की हवलदार और होमगार्ड पदों के लिए नई अपडेट।।

सभी सम्मानित जनता को नैनीताल पुलिस की ओर से नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी का नववर्ष मंगलमय हो।

Ad
To Top