उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: ट्रेन की चपेट में आया एक युवक की मौके पर मौत,यहां का है मामला ।।

कोटद्वार
यहां चांदपुर ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई। गृह कलेश के चलते आत्महत्या करने का मामला माना जा रहा है। ग्राम खेड़की इलाके में बीती शाम लगभग 6:45 पर एक व्यक्ति की सिद्धबली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12037 की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन कोटद्वार की ओर से आकर दिल्ली की और जा रही थी घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के चौकी शुगर मिल के समीप रेलवे ट्रैक की है बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव खेड़की का निवासी था। मृतक सुरेंद्र उर्फ सोनू यादव पुत्र चिरंजीव यादव चांदपुर के स्याऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एंबुलेंस पर ड्राइवर के पद पर तैनात था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गया है। हालांकि युवक की मौत कैसे हुई और वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad
To Top