हल्द्वानी।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 363 ,376, और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक कपकोट बागेश्वर निवासी 26 वर्षीय भूपाल सिंह 23 सितंबर 2021 को 14 वर्षीय नाबालिग को हल्द्वानी से बहला-फुसलाकर उसको अपने साथ नागपुर महाराष्ट्र ले गया जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को नागपुर से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉस्को समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।




