उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: कोरोना का गिरा ग्राफ तो डेंगू ने 3 जनपदों में फैलाए पैर, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू बुलेटिन किया जारी ।।

देहरादून-: राज्य में आज कोरोना केस में कुछ कमी देखने को मिली है आज 68 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जबकि 121 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव हुई है इस तरह राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 1166 रह गई है उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 03 चमोली में 02 देहरादून में 31 हरिद्वार में 06 नैनीताल में 08 पौड़ी गढ़वाल में 12 पिथौरागढ़ 04 उधम सिंह नगर में 02 लोगों में हैं जबकि बागेश्वर चंपावत रुद्रप्रयाग टिहरी गढ़वाल उत्तरकाशी जनपद से एक भी कोरो ना का सैंपल पॉजिटिव नहीं आया है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखण्ड में हाॅर्टीकल्चर एवं जैविक खेती, आयुष एवं वेलनेस हब, पर्यटन, वन क्षेत्र, ऊर्जा , शिक्षा, स्वास्थ्य साबित होंगे ग्रोथ इंजन-मुख्य सचिव !!

इस तरह राज्य में 68 पॉजिटिव केस मिलने के साथ इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा पढ़कर के 101267 हो गया है।
उधर उत्तराखंड में डेंगू ने दस्तक देकर के सरकार के कान चौकन्ना कर दिए जिसको लेकर के सरकार ने भी अब प्रतिदिन डेंगू बुलेटिन जारी कर इससे सतर्कता बरतने की अपील की है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)दूसरे प्रांत में चुप कर बैठे थे साइबर ठग.पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार ll

राज्य के जनपदों की बात की जाए तो आज देहरादून में छह नैनीताल में तीन पौड़ी गढ़वाल में चार डेंगू से पीड़ित मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए हैं आज 13 मरीज आए हैं जबकि राज्य के अन्य जनपदों में डेंगू के कोई भी मरीज अस्पताल में नई भर्ती हुए हैं।

Ad
To Top