देहरादून वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 कि आज उत्तराखंड राज्य में 4759 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है जबकि आज सात लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वहीं विभिन्न अस्पतालों से 2712 लोगों को डिस्चार्ज किया गया इस तरह अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर के 28907 हो गई है।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 143 बागेश्वर में 120 चंपावत में 112 चमोली में 243 देहरादून में 1802 हरिद्वार में 607 नैनीताल में 565 पौड़ी गढ़वाल में 259 पिथौरागढ़ में 176 रुद्रप्रयाग में 159 टिहरी गढ़वाल में 108 उधम सिंह नगर में 395 तथा सबसे कम 70 कोरोनावायरस उत्तरकाशी में पाए गए हैं इस तरह आज 4759 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 396674 हो गया है जबकि आज सात लोगों की मौत होने से यह आंकड़ा बढ़कर 7475 पहुंच गया है।
आज देहरादून एम्स ऋषिकेश देहरादून में एक हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में एक श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में चार तथा नैनीताल के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जो बेहद चिंता का विषय है।