उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बाबा बदरी विशाल के दर्शन, राज्य की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चना ।।

चमोली 28 अक्टूबर
       मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को बदरीनाथ धाम पहुॅचकर भगवान श्री बद्रीनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा संपन्न कराई। भ्रमण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री गुरूवार को सुबह 9 बजे बदरीनाथ हैलीपैड पहुॅचे। यहां से कार द्वारा मंदिर पहुॅचकर भगवान बदरीनारायण की पूजा की। उन्होंने भगवान बदरीनाथ से पूरे देश को कोरोना से मुक्त करने के लिए भी प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) निकाय चुनाव की तैयारी. इस जनपद में डीएम ने किये रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त ।।


         पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ धाम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य चल रहा है। इसके लिए 250 करोड की धनराशि भी प्राप्त हो गई है।  मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्याे का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को प्रस्तावित कार्याे में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्यमंत्री को धाम मे संचालित कार्याे  की प्रगति से अवगत कराया। बदरीनाथ मे मास्टर प्लान के पहले चरण के कार्य शुरू हो गए है। फेज वन में बहुउदेशीय आगन्तुक भवन, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वनवे लूप रोड, शेष नेत्र व बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण किया जाना है।
         मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एडीम हेमंत वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, अन्य अधिकारियों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिप सदस्य विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी एवं पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।       

Ad
To Top