उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:होली की खुशियां बदली मातम में,नहाते समय हुआ हादसा,युवक की मौत, परिवार में कोहराम,यहां का है मामला।।

उत्तरकाशी:- उजेली आठली गांव , भागीरथी नदी में डूबे युवक के शव को एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद।

उत्तराखंड में होली के दिन से लगातार मनहूस खबर मिल रही हैं नदियों में नहाने को निकल रहे नवयुवको की लापरवाही जान पर भारी पड़ रही है उधम सिंह नगर,पौड़ी के बाद उत्तरकाशी से भी नदी में स्नान करने गए युवक की डूबने की मनहूस खबर एक बार फिर मिली यहां आठली गांव में भागीरथी नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग( हल्द्वानी)मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के आवास. उनके पिता के निधन पर जताया दुख।।


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ डीप टीम ने नदी में लगातार सर्च अभियान चलाया लेकिन उस दिन सफलता नहीं मिली शनिवार को पुनः एसडीआरएफ पोस्ट उजेली रेस्क्यू टीम व एसडीआरएफ पोस्ट कोटी कॉलोनी से डीप डाइविंग टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जहां बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम के डीप डाइवर आरक्षी कविंद्र चौहान द्वारा लगभग 30 फीट गहराई में जाकर डूबे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला मृतक की पहचान अजय सिंह गुसाई पुत्र भगवान सिंह गुसाई उम्र 21 वर्ष निवासी आठली गांव ,उत्तरकाशी के रूप में हुई एसडीआरएफ टीम ने शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना के बाद परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गई तथा गांव में दुख व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  (बिग ब्रेकिंग) भीड़ का उठाया था फायदा. एसएसपी के साथ खिंचवाई थी फोटो.वायरल करनी पड़ी महंगी.अब पहुंच गया सही जगह।।

उत्तरकाशी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top