उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह.एचआर हेड अरुण प्रकाश ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ।।

लालकुआं-: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों का सही तरह से पालन करने का आह्वान किया. कारखाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सेंचुरी पल्प एंड पेपर के एचआर हेड अरुण प्रकाश पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कारखाना कामगारों के साथ स्थानीय लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा सतर्कता एवं यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने.वाहनों के कागजात हमेशा साथ रखने. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात ना करने. हमेशा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने का लोगों से आह्वान किया इस दौरान कार्यक्रम में वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए. कार्यक्रम में. एसके बाजपेई. (रवि प्रताप सिंह. फायर एंड सेफ्टी) राजेश खत्री. सीएस शेखावत.(रवि प्रताप सिह.(लीगल एंड लाइजिंग विभाग)प्रताप सिंह धोनी.पूरन चंद जोशी.रविंद्र कुमार सिंह.सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।।

Ad
To Top