उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:बौर जलाशय में प्रवासी पक्षियों का किया जलीय तस्करों ने शिकार, मामला दर्ज, 19 मृत जलीय पक्षी बरामद

रुद्रपुर-: बोर जलाशय में अवैध रूप से प्रवासी पक्षियों का शिकार करने के मामले में वन विभाग ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है जबकि अवैध रूप से शिकार किए गए 19 जलीय पक्षियों को मृत अवस्था में नाव से बरामद किया।


वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव रूपनारायण गौतम ने बताया कि बीते रोज जलीय पक्षी की शिकार की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की गश्ती टीम ने बौर जलाशय में एक नाव का पीछा किया तब नाव में 3 लोग सवार थे जिस पर एक व्यक्ति को वन कर्मियों द्वारा पहचान लिया गया जब वन कर्मियों ने पीछा कर उनको रुकने का इशारा किया तो वे लोग नाव लेकर गांव की ओर भागने लगे जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पीछा किया लेकिन इस बीच वन विभाग की टीम से पहले ही तीनों जलीय तस्कर नाव को नदी के किनारे झाड़ियों में छुपा कर फरार हो गए इस बीच मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ढूंढ खोज के बाद जब नाव की तलाशी ली तो उस नाव में 22 जलीय पक्षी मिले जिनमे 3 जीवित थे । जबकि 19 पक्षियों की मौत नाव में ही हो चुकी थी वन विभाग की टीम ने मृत जलीय पक्षियों को परीक्षण के लिए भेज दिया जबकि तीन जीवित जलीय पक्षियों को उसको बौर जलाशय में छोड़ दिया। वन विभाग ने पहचाने गए जल जीव तस्कर सुरजीत सिंह उर्फ फुली पुत्र रूप किशोर निवासी ग्राम कटपुलिया गूलरभोज थाना गदरपुर के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है छापामार टीम में वन बीट अधिकारी अजय सिंह राजेंद्र सिंह खड़क सिंह आदि थे।

Ad
To Top