उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:(कालाढूंगी)भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप की सीज ।।

कालाढूंगी -:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर नेगी के नेतृत्व में संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बेल पड़ाव के द्वारा मय पुलिस बल के चौकी बेल पड़ाव बैरियर पर चैकिंग के दौरान Pickup संख्या UK 19CA 0503 को रोककर चैक किया गया तो उक्त वाहन से 204 बोतल , 840 आधे , 1824 पव्वे देसी शराब कुल 90 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का कीमत लगभग 350000 बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी पहुंचे धरना स्थल, आपदा पीड़ितों को आश्वासन देकर कराया धरना स्थगित ll


चौकी प्रभारी बेल पड़ाव श्री संजय बृजवाल द्वारा बताया कि पूछताछ पर विदित हुआ उक्त व्यक्ति भारी मात्रा में शराब को कोटाबाग ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था जिसे चौकी बेलपड़ाव थाना कालाढूंगी पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त मोतियाज पुत्र मुख्तयार निवासी शिवलालपुर रामनगर को 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया पुलिस ने इस दौरान 204 बोतल , 840 आधे , 1824 पव्वे देसी शराब कुल 90 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का पिकअप संख्या UK-19 CA- 0503 से बरामद कर उसको सीज कर दिया पकड़े गए माल की कीमत लगभग साधें तीन लाख रुपए आकी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बरसात और हिमपात को लेकर डीएम ने जारी किए अधिकारियों को निर्देश ।।

पुलिस टीम- मे
1- श्री संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बेल पड़ाव
2- SI विजय कुमार
3- कांस्टेबल रविन्द्र चीमा
4- कांस्टेबल गुरदीप
5- कांस्टेबल लेखराज
6- कांस्टेबल हरपाल
7- कांस्टेबल अमरेंद्र

Ad Ad
To Top