उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:उत्तराखंड में इन शिक्षकों के हुए बंपर प्रमोशन,देखें जारी हुई लिस्ट, नव वर्ष से पूर्व मिला खुशियां का तोहफा।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में इन शिक्षकों के हुए बम्पर प्रोमोशन.. लिस्ट जारी..
देहरादून


आखिर लंबे समय से अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे उत्तराखंड के एक पिक वर्ग के कर्मचारियों को यह साल लास्ट में जाते-जाते खुशखबरी देकर अपने समापन की ओर बढ़ रहा है तथा या खुशी उन्हें नववर्ष का तोहफा दे रही है सरकार ने इन शिक्षकों का प्रमोशन करते वे सूचना जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)DGS मशीन के पहिए पटरी से उतरे यातायात बाधित.दो ट्रेनें हुई लेट.मचा हड़कंप।।

उत्तराखण्ड शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा के शैक्षिक संवर्ग के निम्नांकित कार्मिकों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति के उपरान्त प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या रा०इ०का० / राबा०३०का० के पद (वेतन लेवल-12 वेतनमान – 78800-209200) पर अस्थायी रूप से पदोन्नत कर स्तम्भ 4 में उल्लिखित स्थान पर तात्कालिक प्रभाव से एतदद्वारा पदस्थापित किये जाने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान..

Ad
To Top