अल्मोड़ा
ब्रेकिंग-:किच्छा की बेटी ने नीट परीक्षा की पास,बिना कोचिंग के अपने दम पर किच्छा का नाम किया रोशन ।।
भाजपाईयों ने मेधावी छात्रा शुभप्रिया राज को किया सम्मानित

किच्छा-: भाजपा युवा मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेधावी छात्रा शुभप्रिया के आवास पहुंचकर उन्हे सम्मानित किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमनाएं दी। बता दें किच्छा की बेटी मेधावी छात्रा शुभप्रिया राज ने नीट परीक्षा में बिना कोचिंग लिए अपने दम पर उच्च अंक प्राप्त करने के पश्चात काॅसलिंग में भी सफलता अर्जित की है। शुभप्रिया को आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर में चयन के बाद दाखिला मिल गया था। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हे बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी कडी में आज भाजपा युवामोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर, वरिष्ठ पार्टी नेता प्रहलाद खुराना, गुडडू राठौर आदि ने शुभप्रिया को पंजाबी मोहल्ला स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।। इस दौरान भाजपाईयों ने वंहा मौजूद उनकी माता श्रीमती गीताराज व पिता वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार राज को भी बधाई दी। इसके अलावा बधाई देने वालों में आकाशवाणी के सुरेन्द्र, राजेश्वरी, सर्जन अश्वनी चैबे, डा0 इंदिरा राजेश, लिटिल एंजिल स्कूल की प्रबंधक श्रीमती जया रोस्टन, सेंट पीटर्स किच्छा के पूर्व प्रधानाचार्य ज्यूलियन पिंटो आदि ने बधाई दी
