बनबसा (चंपावत)
भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर प्रतिबंधित मार्ग से घड़ियों की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए युवक से पुलिस ने भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ियां बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बनबसा क्षेत्र अंतर्गत चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा पुलिस दीपावली के दौरान सतर्कता बरतते हुए चेकिंग अभियान चलाए हुई थी कि अचानक भारत – नेपाल सीमा से लगे श्मशान घाट के पास से प्रतिबंधित मार्ग से जाते हुए पुलिस ने जब एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह युवक बाइक सहित भागने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए सुनील बाल्मीकि पुत्र रामचंद्र, निवास बेलबंद गोट, थाना बनबसा, उम्र 23 वर्ष को मोटर साइकिल संख्या UKO3 B 8587 सहित पकड़ा जब पुलिस ने वाहन पर बंधे सामान की तलाशी ली तो उसमें 410 घड़ियों की बडी खेप बरामद हुई पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह घड़ियां दिल्ली से कम दामो मे लाकर ऊंचे दामों में नेपाल बेचने जा रहा था लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु मय माल के कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया ।
पुलिस टीम मे उप निरीक्षक सुमन पंत नवल किशोर,कॉन्स्टेबल मुस्तफा अंसारी, यतेंद्र रावत,कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप, विनोद यादव आदि थे