अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग यात्रीगण ब्रेकिंग-:यात्रीगण कृपया ध्यान दें.रामनगर से चलने वाली यह ट्रेन होगी प्रभावित. घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें…..

रामनगर-: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल के रामनगर – मुरादाबाद रेलखण्ड के मध्य स्थित रोशनपुर रेलवे स्टेशन पर 15 मार्च, 2023 को एवं पीपलसाना रेलवे स्टेशन पर 18 मार्च, 2023 को पैदल ऊपरिगामी पुल के गर्डर का लाँचिग कार्य हेतु यातायात ब्लाॅक एवं पाॅवर ब्लाॅक दिए जाने के कारण दो जोड़ी गाड़ियों का समय पुनर्निर्धारण कर निम्नवत चलाया जायेगाः-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)फर्जी डिग्री से बने गुरुजी. तीन गुरुजी को 5-5 साल की सजा ।।

पुनर्निर्धारण:-

*रामनगर – मुरादाबाद रेलखण्ड के मध्य चलने वाली विशेष गाड़ी 05368 को 15 मार्च, 2023 को समय पुनर्निर्धारण कर रामनगर से 30 मिनट विलंब से चलाया जायेगा। जबकि मुरादाबाद-काशीपुर रेल खण्ड के मध्य चलने वाली 05353 विशेष गाड़ी का समय पुनर्निर्धारण कर 15 मार्च, 2023 को 95 मिनट बिलंब से चलाया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)डीएम एसएसपी का बुलेट भ्रमण हो रहा है सार्थक,अब ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था, अधिकारियों की जिम्मेदारी तय।।

*रामनगर – मुरादाबाद रेल खण्ड के मध्य चलने वाली 05368 विशेष गाड़ी को 18 मार्च, 2023 को समय पुनर्निर्धारण कर रामनगर से 30 मिनट बिलंब से चलाया जाएगा तथा मुरादाबाद -काशीपुर रेल खण्ड के मध्य चलने वाली 05353 विशेष गाड़ी का समय पुनर्निर्धारण कर 18 मार्च,2023 को मुरादाबाद से 95 मिनट बिलंब से चलाया जाएगा।

Ad
To Top