उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: गौला में खनखने से फिर रह गए बेल्चे और फावड़े.अब कल नहीं खुल पाएंगे गौला नदी के निकासी गेट. गौला संघर्ष समिति ने यह लिया निर्णय…….

लालकुआं-: गौला नदी में खनन कार्य को लेकर बेलचे और फावड़े की खनक अब होली बाद सुनाई देगी मोटाहल्दु में धरना स्थल पर लिए गए निर्णय के बाद सभी ने एक स्वर से होली के बाद ही खनन सत्र संचालन का फैसला लिया है गौला संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि लालकुआं गेट संचालन का सोमवार को जो निर्णय लिया गया था उसे स्थगित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से स्टोन क्रेशर संचालकों और प्रशासन के मध्य बैठकर उचित रेट मिलने पर होली के बाद नदी में खनन कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा श्री जोशी ने सभी से लंबे समय तक आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर वाहन स्वामियों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया इस दौरान गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीवन कवडवाल. गेट अध्यक्ष प्रभारी मनोज बिष्ट. पंकज दानू .वीरेंद्र दानू. मनोज दानू. हरीश दानू .हरीश गोस्वामी. हरीश सुयाल. मनीष बोरा. सुंदर शाह. संजय कार्की .बलराज आगरी. महेश गोस्वामी. पूरन बिष्ट. रविंदर कोरंगा. मनोज खोलिया एवं अनेक वाहन स्वामी उपस्थित रहे ।

Ad
To Top