उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: (बागेश्वर) सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में आज नहीं चल पाया खराब मौसम के चलते रेस्क्यू अभियान,पांच लोगों के हताहत एवं एक व्यक्ति के लापता होने की है खबर, पिंडारी ग्लेशियर से छह विदेशी भी हुए रेस्क्यू ।।

बागेश्वर

पिंडारी, सुन्दरढूंगा एवं कफनी ग्लेशियर, सरमूल क्षेत्र में भारी बारिश के चलते फंसे लोगों को जिला प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

दिनांकः 18 अक्टूबर से दिनांकः 20 तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई भारी बारिश/अतिवृष्टि के उपरान्त तहसील कपकोट अन्तर्गत पिंडारी, सुन्दरढूंगा एवं कफनी ग्लेशियर सरमूल क्षेत्र में गये लोगों की फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर लोगों को सकुशल सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए खोज बचाव हेतु रेस्क्यू टीमों का गठन कर संबंधित क्षेत्रों में खोजबीन एवं बचाव कार्य किये जाने हेतु टीमों को रवाना किया गया था।
खोज बचाव हेतु जिला स्तरीय आई0आर0एस0 टीम, पुलिस टीम, एस0डी0आर0एफ0 टीम व अन्य टीमों द्वारा और एम0आई0-17, चौपर आदि से त्वरित कार्यवाही करते हुए पिंडारी ग्लेशियर दुवाली में 34 लोग बताये गये थे जो कि 42 लोग थे। जिनका टीम द्वारा रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित खाती लाया गया, जिन्हें आज खाती से कपकोट लाया जा रहा है, समाचार लिखे जाने तक 26 पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें 6 विदेशी पर्यटकों सहित कुल 21 पर्यटक शामिल है, जिनको उनके गनतव्य के लिये रवाना किया गया।
इसके अलावा कोलकाता से आए हुए 7 अन्य ट्रैकर्स के विषय में मिसिंग होने की सूचना मिली थी जिन्हें पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा खोज करते हुए सुरक्षित कपकोट तक लाया गया

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आपदाओं से लड़ने में गोल और रोल दोनों क्लीयर होंः सुमन

कफनी ग्लेशियर में 23 लोग स्थानीय ग्रामीण हैं, जिनकी खोजबीन कर ली गई है, जो सभी सुरक्षित हैं तथा वहॉ पर पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई थी जिसे ठीक कर रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) निकाय चुनाव की तैयारी. इस जनपद में डीएम ने किये रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त ।।

सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में 10 लोगों के फसे होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें 4 लोग सुरक्षित आ गए हैं, जिसमें 5 लोगों की हताहत होने तथा 1 व्यक्ति लापता होने की सूचना है, जिसके खोजबीन के लिये सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में हताहत /लापता व्यक्तियों को रेस्क्यू के लिये आज 02 चौपर एसडीआरएफ टीम सहित केदारेश्वर मैदान कपकोट से रवाना किया गया, किन्तु खराब मौसम होने के कारण आज कोई रेस्क्यू कार्य नहीं किया गया। सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में हताहत हुए एवं फंसे लोगों को निकालने की कार्यवाही की जा रही है,

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(देहरादून)सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक करने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक

ज्ञातव्य है कि दिनांक 18 अक्टूबर को रामनगर नैनीताल से खाती गॉव पहुॅचे 05 सदस्य ट्रैक दल को जिला प्रशासन की टीम द्वारा खराब मौसम के कारण उन्हें खाती गॉव की रूकवाया जिन्हें आज जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन द्वारा खाती से कपकोट लाया गया।

Ad
To Top