उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना,अब इस योजना का इन हजारों लोगों को भी मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा कदम।।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना (AAUY) का लाभ अनाथों तक पहुंचाने का फैसला किया है। गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अनाथ बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि राज्य में हजारों की संख्या में अनाथ लड़के-लड़कियां हैं. रावत ने निर्देश दिया कि इस विषय पर बाल विकास एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की सचिव स्तर की बैठक जल्द की जाये. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि विभाग का स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम जारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी कार्यक्रम के तहत जिला व प्रखंड स्तर के अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत करेंगे. मरीजों के फीडबैक का इस्तेमाल राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की योजना बनाने में किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि जुलाई माह में दो दिवसीय सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। सत्र के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने के लिए भी चर्चा की जाएगी। सत्र में विभाग के अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव राधिका झा, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डी के कोटिया, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) सोनिका, उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) हेम चंद्र, अतिरिक्त सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान, निदेशक स्वास्थ्य डॉ मीतू शाह एवं अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

Ad
To Top