नरेंद्रनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढऱ में आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंंकियों से हुई मुटभेड़ में टिहरी का एक जवान शहीद हो गया। बताया गया कि बृहस्पतिवार को सर्च आपरेशन के दौरान आतंकवादियों की ओर से की गई भारी गोलाबारी में गढ़वाल राइफल का जवान विक्रम सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया था। शुक्रवार सुबह परिजनों को यह सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
देश की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात गजा तहसील क्षेत्र के ग्राम विमाण गांव का जवान पुंछ जिले के मेंढऱ में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से की गई भीषण गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, इस दौरान वह शहीद हो गए।
परिजनों को शुक्रवार सुबह 11 बजे बेटे के शहीद होने की सूचना मिली। यह खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। अपने इकलौते बेटे के शहीद होने की खबर सुनते ही मां विरजा देवी और पत्नी पार्वती देवी बेहोशी की हालत में पहुंच गई। बुजुर्ग दादी भी पोते के शहीद होने की खबर सुनकर दिनभर रोती रही। राइफलमैन विक्रम सिंह के देश के लिए शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव के लोग शहीद के घर पहुंचने शूरू हो गये। देखते ही देखते शहीद विक्रम सिंह के घर में लोगों का तांता लग गया। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण भी अपने आसूं नहीं रोक पाए। जिससे दिनभर शहीद के घर में रोते-विलखते परिजनों को सांत्वना देने के लिए आस-पास गांव के लोगों का तांता लगा रहा। आतंकियों से मुठभेड़ में विमाण गांव के बेटे के शहीद होने की सूचना फैलते ही क्षेत्र में शोक ही लहर दौड़ गई। गांव के प्रधान सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि परिजनों को सेना की ओर से शुक्रवार करीब 11 बजे बेटे के शहीद होने की सूचना मिली। उसके बाद शहीद के पिता साब सिंह को भी सूचना दी गई है,वह हिसार में नौकरी करते हैं। तहसीलदार रेनु सैनी ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचने की अभी स्पष्ट सूचना नहीं मिली है।