देवदूत बनी नैनीताल पुलिस, एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर थानाध्यक्ष चोरगलिया ने खुद, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
हल्द्वानी
यहां हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की सूचना जैसे ही चोरगलिया थाना अध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी, को मिली की थाना चोरगलिया से सटे नाले के पास मोटर साइकिल एक सड़क हादसे का शिकार हो गई है जिस पर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इस बीच तुरंत थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे
दुर्घटना में घायल दोनों युवकों राजवीर सिंह पुत्र शिव प्रभात सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरी पोस्ट व थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश तथा कुणाल राठी पुत्र गिरिराज राठी निवासी काशी रामपुर थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता तिकोनिया हल्द्वानी को घटनास्थल में असहाय पड़ा पाया। गंभीर रूप से घायल राजवीर सिंह का बाया पैर घुटने के नीचे से लगभग कट जाने के कारण उसका काफी खून बह चुका था। स्थानीय अस्पताल की एंबुलेंस के अन्य मरीज को खटीमा ले जाने के कारण एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी ने मानवता का परिचय देते हुए अपने सरकारी वाहन से दोनों व्यक्तियों को बिना समय गवाए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया। दोनों घायल व्यक्ति अब खतरे से बाहर हैं तथा अस्पताल में उपचाराधीन हैं। नैनीताल पुलिस के इस मानवीय कार्यवाही की अस्पताल के डॉक्टरों तथा घायल व्यक्तियों के परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।