
रामनगर-: प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग कुंदन कुमार के दिशा निर्देशन में वन्य जीव जंतु सुरक्षा के साथ-साथ अवैध खनन और वन संपदा की चोरी को लेकर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान वन विभाग की गस्ती टीम को सागौन की लकड़ी को लेकर जाते हुए एक वाहन को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है गुरुवार को सुबह लगभग चार बजे रामनगर वन प्रभाग, रामनगर अंतर्गत कोसी रेंज के बेलगढ़ गेट पर वन कार्मिको द्वारा नियमित चेकिंग के दौरान एक वाहन UK 04 CA 5784 को रोका गया जिसमे जांच के दौरान 06 अदद सागौन के लट्ठे बिना वैध अभिवहन पास के पाए गए। वाहन को मय प्रकाष्ठ सीज कर दिया गया है तथा संबंधितो के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम, 1927 की विभिन्न धाराओं मैं मामला दर्ज कर वन विभाग ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग कुंदन कुमार ने कहा कि वन विभाग से संबंधित अवैध रूप से किए जा रहे किसी भी कार्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

