उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-:अवैध रेत की तस्करी में एक वाहन सीज. खनन पट्टे से लेकर जा रहा था माल ।।
हल्द्वानी
तराई पूर्वी वन प्रभाग वन की गौला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम ने एक वाहन से अवैध रूप से वन उप खनिज को ले जाते हुए पकड़ा इस घटना के बाद तस्करो में हड़कंप मचा हुआ है ।
वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज आर पी जोशी ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को सुबह तड़के सुशीला तिवारी अस्पताल के समीप वाहन संख्या UK 04CA -1106 को जांच हेतु रोका गया। तो उसमें लगभग 100 कुंटल रेता लदा पाया। वाहन के चालक द्वारा अम्बा दत्त के खनन पट्टे से दिनांक 26.12.2021की जारी रेता की रॉयल्टी (mm11) दिखाई गयी, वाहन चालक / स्वामी को पुरानी रॉयल्टी से उक्त रेता का अभिवहन करते पकड़ा गया। उक्त वाहन को mm11 मे निकासी समय सीमा समाप्त होने के 1 दिन उपरांत रेता का अवैध रूप से बिना अभिवहन पास के अभिवहन करने के अपराध में वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा विभिन्न धाराओं में सीज कर दिया।वन विभाग की गश्ती टीम में धर्मानंद पाठक, उप राजिक , हेमचंद जोशी, वन दरोगा, ललित मोहन जोशी, भुवन चंद तिवारी, संतोष पांडे ललित बिष्ट बन वीट अधिकारी, देवेंद्र नेगी, वन आरक्षी, रवि जड़ौत, सरफराज एवं श्री हयात सिंह, वाहन चालक थे।

