उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:यहां विश्राम कक्ष में पहुंच गया बाघ, युवक पर किया हमला, युवक घायल ।।

टनकपुर। उत्तराखंड में वन्य जीव जंतु के हमले लगातार जारी हैं यहां ज्यादा ठंडा नहीं टनकपुर चम्पावत ऑल वैदर रोड पर सूखीढांग के समीप स्थित आरजीबीएल के रेस्ट हाउस में शनिवार की रात बाघ घुस गया। बाघ ने रेस्ट हाउस में रह रहे आरजीबीएल के एक कर्मचारी पर हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन में जारी किए 1480 करोड़ !! सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार।।

अन्य लोगों के हो हल्ला करने पर बाघ भाग गया। घायल को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आरजीबीएल के विश्राम गृह में मोहम्मद मोगिश (27) पुत्र साजिद हुसैन निवासी माडली जिला संभल उत्तर प्रदेश विश्राम कक्ष के मुख्य द्वार के समीप बैठा था। अचानक विपरीत दिशा से दो बाघ विश्राम कक्ष के पास आकर रुके। एक बाघ विश्राम कक्ष के अंदर घुस गया और युवक पर हमला कर दिया। विश्राम कक्ष में विश्राम कर रहे अन्य लोगों द्वारा शोरगुल करने पर बाघ हमले के बाद फरार हो गया। विश्राम कक्ष पर रह रहे अन्य लोगों द्वारा युवक को उपचार के लिए अपने निजी वाहन से संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि युवक के सिर और हाथों सहित मुंह में घाव हुए हैं।

Ad
To Top