उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का बड़ा बयान,समान नागरिकता संहिता को लेकर दिया बयान ।।

समान नागरिक संहिता हेतु विशेषज्ञों की समिति का शीघ्र होगा गठन: महाराज

देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य में समान नागरिक संहिता के परीक्षण एवं कियान्वयन हेतु विशेषज्ञों की समिति का गठन किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में समान आचार संहिता उत्तराखण्ड राज्य की राष्ट्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक एकता में महत्वपूर्ण स्थान के मददेनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2022 विधान सभा चुनाव के दौरान राज्य की प्रबुद्घता जनता से कहा था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही वह तत्कालीन प्रभाव से प्रदेश में समान नागरिक संहिता का कानून लायेंगे। श्री महाराज ने कहा कि भारतीय संविधान के डाइरेक्टिव प्रिंसिपल में निदेर्शित अनुच्छेद 44 के निर्देशों का पालन करते हुए और उत्तराखण्ड राज्य में आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार शीघ्र उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक कमेटी गठित करेगी जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्गों की भी भागेदारी भी होगी। कमेटी एक निश्चित समय काल में समान नागरिक संहिता कानून का डाफ्ट तैयार करके उत्तराखण्ड सरकार को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) बोलेरो गिरी झील में.फिर देवदूत बनकर आई एसडीआरएफ की टीम. दोनों घायलों को झील से सुरक्षित निकालकर पहुंचाया अस्पताल. देखें वीडियो।।

उन्होने कहा कि उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता के परीक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु विशेषज्ञों की समिति राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले सभी प्रासंगिक कानूनों की जांच करने और मसौदा कानून या मौजूदा कानून में संशोधन के साथ उस पर रिपोर्ट करने के लिए विवाह, तलाक, सम्पत्ति के अधिकार, उत्तराधिकार से सम्बंधित लागू कानून और विरासत, गोद लेने व रख रखाव, संरक्षता इत्यादि विषयों का प्रमुखता से परीक्षण करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-:टनकपुर से सीधी खाटू श्याम बाबा के दरबार तक पहुंची बस सेवा.उत्तराखंड परिवहन निगम की बस को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top