उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:फिर दुर्लभ कछुआ के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार,तराई केंद्रीय वन प्रभाग का मामला, बोरे में भरकर ले जा रहा था कछुए को तस्कर ।।

रुद्रपुर
अभी बीते रोज पुलभट्टा क्षेत्र में बाइक सवार युवक से बड़ी मात्रा में दुर्लभ कछुओं की बरामदगी के बाद वन विभाग की टीम बरामद कछुए को उमके वास स्थल जलाशय मे छोड़ कर के आई थी की बुधवार को पुन: जल जीव तस्करों से पुलिस और वन विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में जिंदा कछुए पकड़ने में सफलता प्राप्त की तराई केंद्रीय वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने बुधवार सुबह महतोंस मोड़ के पास से कुलदीप पुत्र नथुलाल निवासी दढ़ियाल रामपुर उत्तर प्रदेश से एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा में एक बोरे से 20 कछुए बरामद किए गये। आरोपी युवक इन कछुओं को बेचने के लिए ले जा रहा था वन विभाग ने आरोपी युवक के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। टीम में उप वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक नवीन जोशी, कांस्टेबल अशोक कुमार, वन आरक्षी भुवन मैनाली आदि मौजूद थे।

Ad
To Top