उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_कल से प्रारंभ होगी आदि कैलाश यात्रा, तीस तीर्थ यात्रियों का दल होगा रवाना,सफल यात्रा संचालन के लिए KMVN, ने कसी कमर ।।
इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा के न प्रारंभ होने के कारण राज्य सरकार ने उसी की तर्ज पर आदि कैलाश यात्रा प्रारंभ करने का फैसला लिया है जिसके तहत 31 मई मंगलवार से आदि कैलाश यात्रा प्रारंभ हो जाएगी जिसका प्रथम दल, जिसमें 30 यात्री सम्मलित है भीमताल से आदि कैलाश यात्रा को रवाना होगे।

कैलाश मानसरोवर यात्रा का जिम्मा उठाने वाली कुमाऊँ मण्डल विकास निगम ऐतिहासिक तौर पर आदि कैलाश यात्रा का शुभारंभ करेगी।
इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा के संचालित ना हो पाने के कारण कुमाऊँ मण्डल विकास द्वारा शिव भक्तो/ श्रधालुओ को पंच कैलाश में द्वित्यव मान्य कैलाश मानसरोवर यात्रा के समतुल्य यात्रा, जो कि भारतीय सीमा के अंतर्गत है… का संचालन निगम द्वारा डिवाइन मंत्रा (ट्रिप टू टेम्पल) के तत्वधान के साथ किया जा रहा है.. जिसमें श्रधालुओ को बेहतर ट्रांसपोर्ट सेवा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, होम स्टे, स्थानीय पकवान आदि का लाभ मिलेगा एवं सुविधाजनक रेजिस्ट्रेशन सेवा का लाभ मिलेगा।
