देहरादून। ये सोशल मीडिया क्या ना करा दे यह कम है आवश्यकता के लिए बने इस सोशल मीडिया का अब इस कदर दुरुपयोग होने लगा है कि लोग इससे जालसाजी के साथ-साथ ब्लैकमेल करने से भी पीछे नहीं हट रहे ताजा मामला नाबालिग लड़की का है जहां सोशल मीडिया साइट इंस्ट्राग्राम पर एक फर्जी एकाउंट बनाकर उसमें अश्लील फोटो लोड कर दिया जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने फोटो डालने के आरोपी को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सोमवार को राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
आप भी पढ़ें आज केThe pioneer में
https://www.pioneeredge.in/heat-wave-alert-issued-again-for-parts-of-state/
थानाध्यक्ष मोहन सिंह कहते कि लड़की की मां ने तहरीर देकर कहा कि उनकी नाबालिग बेटी के नाम से उसका फोटो लगाकर सुभाष थापा नाम के व्यक्ति ने फर्जी एकाउंट बनाया। इसके बाद उससे वह अश्लील फोटो अपलोड करने लगा तथा ब्लैकमेल की धमकी भी दे रहा है।
नाबालिक को बेचने वाला आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
लड़की के रिश्ते के भाई ने आरोपी से संपर्क किया। आरोप है कि उसने धमकी दी। लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईटी ऐक्ट के साथ ही पोक्सो की धाराओ में केस दर्ज किया गया।