उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_काठगोदाम देहरादून,ऋषिकेश के यात्रियों को होगी परेशानी, कोल स्पेशल ट्रेन के चलते ट्रेन हुई निरस्त तो कुछ का रूट बदला

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों के लिए परेशानी भरी खबर है यहां रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। कोल स्पेशल ट्रेन चलने के कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने कोल स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर एक बार फिर राज्यरानी सहित चार ट्रेनें रद कर दी हैं। जबकि खेतासरांय-मेहरावां स्‍टेशन के बीच डबलिंग का काम होने से कोटा-पटना एक्सप्रेस व फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें डायवर्ट रूट से संचालित की जाएंगी। इससे सैकड़ों यात्रियों को अवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
उत्तर रेलवे ने कोयला के आपूर्ति को सामान्य बनाए रखने के लिए कई ट्रेनें रद कर दी हैं। इन ट्रेनों में मुरादाबाद मंडल की भी चार ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें से तीन ट्रेनों का आवागमन लखनऊ होकर हो रहा है। रद की गई ट्रेनों में लखनऊ-जंक्शन मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस व मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर भी शामिल है। दूसरी ओर खेतासरांय-मेहरावां स्‍टेशन के मध्य की जा रही डबलिंग का काम भी तेज कर दिया गया है, जिससे रविवार को कोटा-पटना समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से संचालित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) पांच जनपदों में बरसात और इन जनपदों में होगा घना कोहरा,मौसम विभाग का जाने अपडेट ।।

तीन जुलाई को चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। डायवर्ट की गई ट्रेनों में कोटा-पटना एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी और दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद और योगनगरी-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ होकर संचालित की जाएगी।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top