उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग -@_उत्तराखंड पुलिस का मुंबई पुलिस तक पहुंचा पैगाम, कई दिनों से बिछड़े को मिलाया परिजनों से, परिवार ने उत्तराखंड पुलिस का जताया आभार ।।

उत्तराखंड पुलिस समाज में ऐसे आयाम स्थापित करने का प्रयास कर रही है जिससे बिछड़े हुए लोग एक बार फिर अपनों से मिलकर नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला यहां हल्द्वानी में तब देखने को मिला जब कई दिनों से दर बदर भटक रहे व्यक्ति की खराब हो गई स्थिति के बाद नैनीताल पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति को उपचार कर उसके घर मुंबई पहुंचाने का भागीरथी प्रयास किया। हल्द्वानी पुलिस ने देवालचौड क्षेत्र से बेसुध अवस्था में मिले एक अधेड़ को जब पूछताछ के लिए उठाया तो वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में ले जाया गया। परंतु वह कुछ नहीं बता पा रहा था। प्रभारी चौकी टी पी नगर संजीत राठौर द्वारा अपनी टीम से साथ मिलकर व्यक्ति के आधार कार्ड में लिखे पाते पर स्थानीय मुंबई पुलिस के माध्यम से परिजनों से संपर्क साधा गया। अब कहीं जाकर व्यक्ति की पहचान बाबूराम कृष्णनन पुजारी उम्र 54 वर्ष, पुत्र रामकृष्ण पुजारी निवासी जय दुर्गपाल नगर, तलाव पारवाड़ी, सहार गांव, रोड न-03 विलेपाले पूर्व, मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई । जिसके बाद मुंबई पुलिस ने व्यक्ति के भाई राजेश दासन निवासी को इसकी सूचना दी जिसके बाद उनसे संपर्क करने पर दिनांक 12. जून से गुमशुदा होना बताया गया। नैनीताल पुलिस द्वारा परिजनों को बुलाकर व्यक्ति को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से डीएम नाराज, 15 दिन में की रिपोर्ट तलब ।।

हल्द्वानी न्यूज़

Ad
To Top