उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की दो टूक,कहां विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं, अघिकारी अपनी जिम्मेदारी करे तय,खबर पढ़े हमारे साथ, The Pioneer से, Allen Career Institute aims to provide best exam preparation
जिला विकास प्राधिकरण की बैठक में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने आवासीय व व्यवसायिक नक्शों को तय समय पर पास करने, की बात कही साथ ही कहा अवैध निर्माण पर पूरी तरह से लगाम लगाया जाय श्री अग्रवाल ने प्राधिकरण को प्रदेश का राजस्व बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने को भी कहा। साथ ही 1 सप्ताह के भीतर टोल फ्री नंबर भी जारी करने के निर्देश दिए।

श्री अग्रवाल ने कहा कि समय पर नक्शा पास किया जाए। आवासीय और व्यवसायिक श्रेणी में निर्धारित अवधि के भीतर नक्शा पास किया जाए। कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को जनता की सुविधा के लिए बनाया जाए। इसके लिए कार्य प्रणाली में बदलाव की सोच को विकसित करना होगा।
The Pioneer से आज की खबर
https://www.pioneeredge.in/allen-career-institute-aims-to-provide-best-exam-preparation/
उन्होंने अवैध निर्माण कार्यों पर चालान की कार्रवाई और सुनवाई समय पर भी बात की श्री अग्रवाल ने कहा कि अवैध निर्माण पर अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी तय करें। अवैध निर्माण पर बनने से पूर्व कार्यवाही की जाए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि अवैध निर्माण में यदि प्राधिकरण के किसी अधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1872 आवास स्वीकृत हुए हैं, उनका निर्माण कार्य 31 मई से पूर्व शुरू करने पर जोर दिया।
रुद्रपुर उधम सिंह नगर न्यूज़
