उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_उधमसिंह नगर बच्ची अपहरण मामला, महिला सहित चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार बच्ची भी बरामद।।

उधमसिंह नगर। उधमसिंह नगर में 4 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके बदले में 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले मामले में उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर बच्ची सहित अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वादी ने 11 जून की रात्रि में सूचना दी गयी थी, की मेरी 4 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। वहीं कोतवाली रुद्रपुर द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए खुलासे के लिए गठित की आधा दर्जन टीमें, गठित टीम को स्वयं मौके पर जाकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बच्ची को सकुशल वापस करने हेतु अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 15 लाख की फिरौती व पुलिस को सूचना ना देने की दी गई थी धमकी। उधमसिंह नगर पुलिस ने 01 महिला सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन में जारी किए 1480 करोड़ !! सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार।।

अभियुक्तगणों की निशादेही पर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से मासूम बच्ची को सकुशल किया गया बरामद। अपहरणकर्ताओं से 02 अवैध तमंचे व 04 कारतूस बरामद हुए। बच्ची के परिजनों व जनता द्वारा उधमसिंह नगर पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का किया गया आभार व्यक्त। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को ₹10000 का इनाम घोषित कर पुलिस टीम का किया गया उत्साहवर्धन। एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गयी जानकारी। गठित टीम द्वारा अभियुक्तगण द्वारा मांगी गयी फिरौती की रकम को देते समय संजय वन टांडा हल्द्वानी रोड पर अभियुक्त शफी अहमद, शाहरुख उर्फ सलमान व फिरोज मलिक को फिरौती के 40 हजार रुपये, 03 मोबाइल फोन, 02 अदद तमंचे, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मो0सा० नं० UKOGAR-2287 सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों की निशादेही पर अपहृता को अभियुक्ता छोटी पत्नी नासिर अहमद निवासी काबुल गेट इन्द्रानगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से सकुशल बरामद किया है।

Ad
To Top