उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग [email protected]/_अब इन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले.जीआरपी से यदुवंशी उत्तरकाशी के बनाए गए एसपी ।।

देहरादून। शासन ने और सुदृढ़ करने को लेकर आईएएस और पीसीएस अफसरों के बाद देर शाम चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। हाल ही में उत्तरकाशी के एसपी बनाए गए प्रदीप राय को अल्मोड़ा भेजा गया है। जबकि उत्तरकाशी में सीधी भर्ती से आईपीएस बने अपर्ण यदुवंशी को एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-:(नवरात्र पर्व) इन मंदिरों में हो रही है तैयारियां.नारी शक्ति उत्सव के रूप में यहां मनाए जाएंगे कार्यक्रम.जिला अधिकारी खुद ले रही हैं इन तैयारियों का जायजा।।

इसके अलावा आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक यातायात उधमसिंह नगर से पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार बनाए गए। जबकि लम्बे समय से हरिद्वार में डटे पीपीएस मनोज कुमार कत्याल को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध से अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर भेजा गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top