देहरादून: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लाल कुआं विधानसभा सीट से बुरी तरह से पराजित करने वाले डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट के जलवे अभी भी राज्य भर में बरकरार हैं कभी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें देहरादून में सम्मानित कर चुके हैं तो कही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी लोकप्रियता की सराहना की हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें सम्मानित किया है इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी उनकी तारीफ की जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी उनको इतनी बड़ी जीत की बधाई दे चुके हैं।
इन सबके बीच डॉ मोहन सिंह बिष्ट का जब भी देहरादून जाना होता है तो वहां भारतीय जनता पार्टी संगठन के लोग भी उन्हें हाथों-हाथ लेते हैं वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा उनकी जमकर तारीफ की जाती है।
डॉ मोहन सिंह बिष्ट की बढ़ती लोकप्रियता का आलम यह है कि
देहरादून में जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो उन्हें हाथों हाथ लिया जाता है इस बीच बीते रोज काबीना मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा भी उन्हें
शाॅल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया।
श्री विष्ट ने वित्तीय संकट से जूझ रहे लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ को संकट से उबारने के लिए उन्होंने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की और कॉलेज को वित्तीय मदद दिलाए जाने की मांग की जिस पर श्री रावत ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही वे महाविद्यालय में आकर स्थलीय निरीक्षण कर बड़ी घोषणा करेंगे।।