उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_यहां वाहन धौलीगंगा में समाया, वाहन चालक के नदी में बहने की आशंका,राहत एवं बचाव कार्य जारी ।
चमोली -:यहां एक सड़क हादसे में वाहन चालक के नदी में बहने का समाचार मिला है सीमांत घाटी नीति की तरफ भाप कुंड के पास एक बोलेरो कैंपर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है घटना की सूचना का काकोसा के प्रधान पुष्कर सिंह और भला गांव के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने दी गई जानकारी में बताया कि घटना गुरुवार करीब 2:00 बजे के लगभग हुई उक्त वाहन नदी में जा गिरा इस वाहन को पैनी गांव निवासी संदीप रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत उम्र 22 वर्ष चला रहा था आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह नदी में बह गया जिसकी खोजबीन हेतु एसडीआरएफ को लगाया गया है बताया जाता है कि धौलीगंगा नदी मे घटनास्थल से 100 मीटर तक चट्टान के नीचे है जिससे राहत एवं बचाव दल को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तहसील प्रशासन के द्वारा आईटीबीपी के सेना जवानों के द्वारा खोजबीन जारी की गई लेकिन वाहन चालक का अभी कुछ पता नहीं चल रहा आया है स्थानीय प्रशासन मौके पर है

