यहां हुए एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार किशोर की घटनास्थल पर दुखद मौत हो गई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया ।
बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ जब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान मातली के पास स्कूटी वाहन संख्या-UK07-BL3261 पर एक किशोर जा रहा था जो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उक्त मृतक को 108 के माधम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया। मृतक स्कूटी सवार की पहचान अंकित कुमार पुत्र श्री श्रीदास उम्र-14 वर्ष निवासी इन्द्रकलोनी बाड़ाहाट उत्तरकाशी, के रूप में हुई है। उत्तरकाशी न्यूज़




