उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_वन कर्मियों ने पकड़े दुर्लभ किस्म के कछुए,दो लोगों को लिया हिरासत में ।।।

हल्द्वानी-: मानसून सीजन में चल रही रात्रि गस्त के दौरान वन कर्मियों को संदिग्ध रूप से घूमते दो लोगों के कब्जे से दुर्लभ किस्म के चार कछुओं को पकड़ने में सफलता मिली है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन विभाग ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय पेश किया ।
वन क्षेत्राधिकारी नंधौर रेंज सनुील शर्मा ने बताया कि हल्द्वानी-सिंतारगंज मोटर मार्ग पर सेला द्वितीय बीट के समीप रात्रि गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से चार दुर्लभ जिन्दा कछुए बरामद हुए। टीम की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम मृत्युंजय अधिकारी पुत्र राम अधिकारी तथा सुट्की विश्वास पुत्र बाबू राम विश्वास निवासी शक्तिफार्म जनपद उधमसिंह नगर बताया टीम ने पकड़े गए दोनों लोगों को न्यायालय पेश कर बरामद कछुओं को सुरक्षित उनके वास स्थल पर छोड़ दिया। रात्रि गश्त अभियान में वन दरोगा मोहन चन्द्र लखेड़ा, वन आरक्षी कुॅवर सिंह गौनिया, सुरेश मेहरा, प्रकाश सिंह राणा, भागपत सिंह राणा, राजीव आदि लोग थे।

Ad
To Top