हल्द्वानी-: तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद लालकुआं बैरीयर में सेमल के अवैध चिरान को लेकर जाते हुए एक वाहन को पकड़ने में सफलता पाई है जबकि अंधेरे का लाभ उठाते हुए वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक आइसर ट्रक संख्या UP 25 B T3781 अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी कर रहा है जिस पर डौली रेंज की टीम ने लालकुआं गेट पर कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा। श्री जोशी ने बताया कि यह लकड़ी का चिरान कहां से आ रहा था इसकी जांच पड़ताल की जा रही है फौरी तौर पर वाहन को लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है।
श्री जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।