उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-@_वन विभाग की टीम ने वन तस्करों के घर से की सागौन की लकड़ी बरामद, मामला दर्ज,तराई केंद्रीय का है मामला ।।

बाजपुर
प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग वैभव कुमार सिंह एवम उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती शशि देव के दिशा निर्देशन में मानसून सीजन में वन्य जीव जंतु संरक्षण को बढ़ावा देने एवं अवैध पातन की रोकथाम को लेकर वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में टीम ने दो घरों से 6 सागौन के गिल्टे बरामद करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन विभाग ने वन्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की है ।
वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूपनारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मड़ैया हट्टू के परमजीत उर्फ पम्मू पुत्र दर्शन सिंह, एवम मलकीत सिंह पुत्र नारायण सिंह के घर अवैध सागौन के गिल्टे रखे हैं जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 एवम 4 सागौन के गिल्टी दोनों के घरों से बरामद किये विभाग की टीम ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है ।
छापामार अभियान टीम में वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूप नारायण गौतम, वन दरोगा मोहन दत्त शर्मा, वन आरक्षी दीपक नेगी, दीपक चौहान ,एवम अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।

Ad
To Top