उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने किए बाबा बदरीनाथ धाम के दर्शन, सोशल मीडिया में फोटो भी की शेयर ।।
भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पिता के साथ बाबा केदार और बदरीनाथ दरबार में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई तथा उन्होंने बाबा के दर्शन किए बद्रीनाथ पहुंचने पर साइना एवं उनके पिता का बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मुख्य कार्यकारी बीडीसी ने उनका स्वागत किया तथा भगवान बद्रीविशाल जी की तुलसी माला व अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया।


इस अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडीसी अमित पवार योगेश पवार व अन्य लोग उपस्थित थे जिसके बाद साइना नेहवाल ने अपने सोशल अकाउंट पर केदारनाथ धाम की तस्वीरें शेयर की गौरतलब है।
पढ़ेंthe pioneer की एक्सक्लूसिव खबर
https://www.pioneeredge.in/cm-dhami-takes-commercial-flight

कि कराटे चैंपियन से बैडमिंटन में आई साइना ने अपने बैडमिंटन कैरियर में कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए उन्होंने ओलंपिक में देश को बैडमिंटन में पहला मेडल दिलाया इसके अलावा भी उन्होंने बड़े बड़े टूर्नामेंट का मैं देश का नाम रोशन किया ।
